Wildlife Video: टाइगर के पीछे-पीछे चल रहा था भालू, मुड़कर देखा तो डर गया और कर दी ऐसी हरकत
Wildlife Video: टाइगर और भालू का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में टाइगर के पीछे-पीछे भालू चलता हुआ नजर आ रहा है. अचानक टाइगर मुड़कर देखता है तो भालू को देखकर झुक जाता है और शांति से एक जगह बैठ जाता है. जबकि भालू अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है और फिर भाग जाता है.