खरगोश और चील के बीच जंग, उड़ते चील को खरगोश ने सिखा दिया सबक
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर खरगोश और चील के बीच जंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चील (eagle) खरगोश (rabbit) का शिकार करने के लिए आता है, लेकिन चतुर खरगोश अपनी सूझबूझ और और छलांग के बल पर अपनी जान बचा लेता है. जैसे ही चील खरगोश का शिकार करने के लिए नीचे होता है खरगोश ऐसी छलांग लगा के भागता है कि चील सिर्फ मलाल करता रह जाता है.