Wildlife Viral Video: ..और हो गया जंगल में दंगा; गलतफहमी में था बाघ, भालू से लिया पंगा
Wildlife Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक भालू और बाघ के बीच में फाइट हो रही है. बाघ को लग रहा था की वो भालू से भिड़कर जीत जाएगा. लेकिन, जब वो उसके पास पहुंचा उसे जमकर तमाचे खाने पड़े.