Windmill Accident: ताश के पत्ते सी गिरी पवन चक्की, विस्फोट के बाद भरभरा कर हुई धराशाई
May 16, 2023, 10:37 AM IST
Ratlam News: रतलाम में एक पवन चक्की (Windmill) जमीन पर गिर गई. घटना जिले के मऊ गांव की है. बताया जा रहा है हादसा रात में तेज धमाके के साथ हुई. इससे गांव के लोग घबरा गए. कुछ समय बता लोग वहां पहुंचने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया.