डिंडौरी में कश्मीर जैसी ठंड, घास पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, देखें Video
Dindori Video: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, डिंडौरी जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिससे लोग यही कह रहे हैं कि डिंडौरी तो कश्मीर बन गया. क्योंकि डिंडौरी जिले में आज पारा इतना लुढ़क गया कि घरों के बाहर खड़ी कारों में ओस की बूंदों ने बर्फ का रूप ले लिया. कार में जमी बर्फ की तस्वीरें अमरकंटक के नजदीक गाड़ासरई से आई हैं, जहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. पिछले तीन चार दिन से पारा में लगातार गिरावट आई है, अनुमान है कि तापमान एक से दो डिग्री के आसपास है. ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके नजर आए.