Wolf Snake: 50 दातों वाले सांप ने रसाई में बोला धावा, घर वालों की हलक में अटकी जान
Oct 12, 2022, 15:55 PM IST
जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके के एक घर के किचन में अचानक सांप निकल आया, जिसे देख डर से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ राजेंद्र दुबे को घर में सांप की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे राजेंद्र दुबे ने घंटों की मशक्कत के बाद किचन में बर्तनों के स्टैंड के बीच में घूम रहे सांप को निकाला. वुल्फ स्नेक के नाम से जाने जाने वाले इस सांप के 50 दांत होते हैं, जो इसे बेहत खतरनाक बनाते हैं.