Ganesh Chaturthi 2023: 2655 किलो साबुन से बनाई बप्पा की ईको-फ्रेंडली मूर्ती, चंद्रयान को देख खुश हुए लोग
Ganesh Chaturthi 2023: गुजरात के सूरत में एक महिला कलाकार ने करीब 2655 किलो केमिकल मुक्त साबुन से भगवान गणेश की ईको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है. ये मूर्ति चंद्रयान की थीम पर बनाई गई है, जिसे तैयार करने में 7 दिन लगे. लोग चंद्रयान की थीम पर बनी इस मूर्ति को काफी पसंद कर रहे हैं.