बैंक पहुंची महिला अचानक बाल खोलकर नाचने लगी, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता डीबीटीएल एनेबल कराने पहुंची एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि सभी दंग रह गए. मामला गुना जिले के आरोन स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा का है. यहां अन्य महिलाओं के साथ कतार में खड़ी एक महिला अचानक बैंक परिसर में ही चिल्लाने लगी. महिला लगभग खाली पड़े बैंक परिसर में चारों तरफ इस तरह घूम रही थी कि लगा उसके सिर पर कोई अदृश्य शक्ति हावी हो गई हो. देखिए Video