VIDEO: जब रेत माफिया से रात में भिड़ गई अकेली महिला बीट गार्ड
Jun 01, 2022, 22:22 PM IST
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से वन विभाग की एक महिला बीट गार्ड के साहस का मामला सामने आया है. जो अकेले ही अपने दम पर रेत माफिया से भिड़ गई और उसे रोक भी लिया. इस दौरान रेत माफिया ने महिला गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की लेकिन महिला के आगे उसकी एक न चली और आखिरकार उसे महिला ने अकेले ही धर दबोचा.