भरे बाजार पति पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा, महिला धड़ाधड़ चप्पलें बरसाती रही
Jun 22, 2022, 18:27 PM IST
मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने पति की चप्पलों से पिटाई कर रही है. बताया जा रहा है वीडियो नये बस स्टैंड के रिक्सा पार्किंग का है. यहां महिला शराब के नशे में चूर अपनी पति को चप्पलों से पीट रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है की अपने बचाव के लिए पति, पत्नी के पैरों को पकड़कर दया की भीख मांग रहा है, लेकिन महिला उसकी एक भी नहीं सुनती और धड़ाधड़ उसपर चप्पलें बरसाती रहती है.