viral video: इशारों में नाबालिग को होटल के कमरे में बुला रहा था मनचला, जब मां ने देखा तो देखिए फिर क्या हुआ Video
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मनचले की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोतमा शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली कक्षा 7वीं छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से गलत इशारे कर लॉज में बुलाने का मनचलों पर आरोप है. स्थानीय लोगों ने जब युवकों को पकड़ा तो छात्रा की मां ने मनचलों को चप्पलों से पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों मनचले को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है. देखिए video