देवास में महिला से हैवानियत, ग्रामीणों ने पिटाई कर गांव में निकाला जुलूस
Jul 04, 2022, 12:38 PM IST
देवासः जिले से एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो मामला सामने आया है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव वाले महिला को किस तरह बेरहमी से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं इस महिला को उसका पति भी गांव वालों के साथ मिलकर पीट रहा है. बेरहमी से पिटाई करने के बाद भी जब गांव वालों का दिल नहीं भरा तो महिला के कंधो पर गांव वालों को बिठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. बता दें कि महिला के पीटने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है की इस महिला का गांव के ही किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला 24 जून से घर से लापता थी. महिला को ढूंढने का प्रयास किया गया. जब वह अपने प्रेमी के घर मिली तो गांव वालों का गुस्सा भड़क गया. इसके बाद गांव वालों ने महिला को प्रेमी के घर से खींचकर पीटना शुरू कर दिया और जुलूस भी निकाला. महिला के बेरहमी से पिटाई का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देवास जिले के बोरपड़ाव गांव का बताया जा रहा है. आप भी देखिए वीडियो.