हिम्मत ये होती है! चाकूबाज लुटेरे पर भारी पड़े बैंककर्मी, video हो रहा वायरल
Oct 16, 2022, 18:23 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लुटेरा बैंक में घुसता दिख रहा है. वह बैंक में जाकर चाकू निकाल लेता है लेकिन बैंक के कर्मचारी लुटेरे से डरते नहीं हैं. खासतौर पर बैंक की एक महिला कर्मचारी जो हिम्मत दिखाती है, उससे लुटेरा घबरा जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है. बैंककर्मियों की हिम्मत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.