MP News: छतरपुर में महिला की दबंगई, माइनिंग विभाग के अधिकारियों से छुड़वाया जब्त ट्रैक्टर
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने माइनिंग विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दबंगई दिखाते हुए उनसे जब्त ट्रैक्टर छुड़वा लिया. दरअसल, माइनिंग विभाग ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा था. ऐसे में ट्रैक्टर मालकिन ने आकर दबंगई दिखाई और ट्रैक्टर लेकर चली गई. इसके बाद वह सिविल लाइन थाना पहुंची और विभाग के इंस्पेक्टर पर 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया. इस मामले में खनिज विभाग ने भी FIR दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दबंग महिला सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है. देखें महिला की दबंगई का वीडियो-