VIDEO: समंदर की तेज लहरों के बीच बचाई महिला की जान, देखें सर्फर की जांबाजी
Jan 08, 2021, 10:46 AM IST
सोशल मीडिया पर एक VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है. समंदर की तेज लहरों के बीच एक महिला डूबती नजर आ रही है. पानी में डूब रही महिला पर वहां मौजूद सर्फर की नजर पड़ जाती है. वह सूझबूझ दिखाते हुए पानी में कूदता है और महिला को बचा लेता है. वीडियो को mikeywright69 ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.