VIDEO: झाबुआ में स्वास्थ्य सुविधाएं जमीन पर, महिला ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, देखें वीडियो
रंजना कहार Wed, 09 Oct 2024-2:35 pm,
Jhabua Video: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के बामनिया स्वास्थ्य केंद्र पर एक गंभीर घटना सामने आई है. यहां प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला को अस्पताल लाया गया, जहां परिजन डॉक्टर और नर्स को ढूंढते रहे और उन्हें बुलाते रहे लेकिन कोई मौजूद नहीं था. घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई मदद नहीं मिली तो थक हारकर पीड़ित परिजन महिला को बाइक से वापस पास के शहर पेटलावद ले जाने लगे तभी गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. यह घटना स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है. एक तरफ जहां देश चांद पर पहुंच गया है वहीं आदिवासी बहुल इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का ऐसा हाल होना बेहद शर्मनाक है.