2 साल की बच्ची के साथ महिला ने लगाई फांसी, दोनों की मौत
Sep 30, 2022, 16:52 PM IST
crime news: खरगोन में महिला ने दो साल की बच्ची सहित फांसी लगा ली. फांसी लगाने के बाद दोनों की मौत हो गई. दरअसल, 26 साल की महिला मोना उर्फ मोनिका पति गणेश चौहान ने दो वर्ष की बेटी वानी को पहले फांसी लगाई फिर खुद फांसी पर झूली. घटना के समय पति और ससुर खेत में गए हुए थे. ये भीकनगांव थाना क्षेत्र के पोखरबाड़ी की घटना है. महिला ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. महिला के मायके पक्ष से भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. पुलिस महिला द्वारा उठाए इस तरह के दर्दनाक कदम उठाने के कारण के तलाश में जुटी है.