आत्महत्या करने नाले में कूदी महिला, हैवान पति ने जान बचाकर फिर बुरी तरह पीटा VIDEO
Sep 09, 2022, 15:55 PM IST
सतना: मध्य प्रदेश सतना जिले के मैहर के देवी जी चौकी अंतर्गत पुलघटा इलाके के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवी जी चौकी के हनुमाना टोला निवासी अनुपा कोल उम्र 22 वर्ष पति दीपू कोल उम्र 25 वर्ष नाले के पुल से कूदकर पत्नी ने अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पति भी पत्नी को बचाने के लिए नाले में कूद गया. बाहर निकलते वक्त पत्नी ने आनाकानी की तब पति ने पत्नी की जमकर पिटाई भी की कर दी. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. देखिए Video