MP News: उज्जैन में महिला ने पति- जेठ को मारी गोली , फिर किया सरेंडर
MP latest News: उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र बड़नगर में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने पति और जेठ को गोली मार दी. पति की मौके पर ही मौत. जेठ की हालत गंभीर, जिला ,अस्पताल उज्जैन रैफर किया. पत्नी ने देसी पिस्तौल से गोली मारने के बाद थाने में सरेंडर कर दिया. इंगोरिया और बड़नगर दोनों थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है.