जेसीबी के पंजे के नीचे जा बैठी महिला, अतिक्रमण हटाने के दौरान ड्राइवर की चूक पड़ जाती भारी! Video
Jan 21, 2023, 09:33 AM IST
सागर के मकरोनिया में अतिक्रमण अमले के उस वक्त हाथ पैर फूल गए, जब एक युवती अचानक हंगामा करने लगी और जेसीबी के पंजे के नीचे बैठ गई. काफी मशक्कत के बाद उसे समझाइश देकर महिला पुलिस के द्वारा हटाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में एक परिवार के द्वारा प्लॉट खरीद कर मकान बनवाया गया था लेकिन प्लाट के साइड से निकले सार्वजनिक रास्ते पर गिट्टी पत्थर डालकर तार फेंसिंग कर उसे पर कब्जा कर लिया गया था. अब कोर्ट ने लोगों की शिकायत पर ये फैसला सुनाया कि इस अतिक्रमण को हटाया जाए. देखिए video