गलत करने से रोका तो महिला BJP नेता ने पुलिसवाले को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो
Jan 18, 2023, 07:34 AM IST
Satna Crime News: मध्य प्रदेश के सतना में बीजेपी का महिला नेता (bjp women leader) के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कुछ दिन पहले एक पुलिस वाले को चप्पल से पीट (beat policeman) दिया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. बता दें पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध उत्थनन रोकने के लिए पहुंची थी. इसी का विरोध महिला नेता कर रही थी, जिसके लिए वो अपने गुंडे भी साथ ले आईं थी.