Women Dance: गढ़वाली गानें पर महिला का डांस, 1 खास स्टेप देख बावले हुए लोग
Mar 20, 2023, 15:44 PM IST
Women Dance: सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल (viral) हो रहा है. इसमें एक महिला कुमाउनी कल्चर का डांस करती हुई नजर आ रही है. महिला गढ़वाली सॉन्ग 'ता चुमा ता चुमा' पर ट्रेडिशनल लुक में डांस कर रही हो जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है.