`एक भाई को इतनी बहनों का प्यार`! महिलाओं ने CM मोहन को बांधी राखी
Rani Durgavati Mahila Sarpanch Sammelan: भोपाल में रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन के दौरान महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को राखी बांधी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने सभी त्यौहारों को एक साथ मनाने की परंपरा शुरू की थी...इस कार्यक्रम में कई महिला सरपंच शामिल हुईं...एक भाई को इतनी बहनों का प्यार मिला..."