Women`s Day Special: BSF की जांबाज महिला ब्रिगेड, MP में मिलती है ट्रेनिंग
Mar 08, 2022, 17:00 PM IST
ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF), टेकनपुर इंस्टीट्यूट में साल 1965 से BSF की महिला ब्रिगेड़ को ट्रेनिंग दी जा रही है. यहीं से सीमा की सुरक्षा के लिए जांबाज महिला ब्रिगेड तैयार होकर निकलती है. जो सीमा के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर देश के अन्य हिंस्सों की जिम्मेदारियां भी अपने सिर लेती है.