बड़ा कामकाजी है ये बंदर! वीडियो में देखें चेहरे का एक्सप्रेशन
Jul 04, 2022, 23:43 PM IST
ट्विटर हैंडल @TansuYegen से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक बंदर बड़ा शिद्दत से काम करते नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया 'हर बार जो चेहरे का भाव है, वो बेमिसाल है...।' अब तक वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज और 9.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दी. जहां कुछ यूजर्स ने इस बंदर को देखकर हंस दिए, तो वहीं एक यूजर ने कहा- क्या मैं इसे अपने किचन के लिए हायर कर सकता हूं. वहीं कई लोग इसे कामकाजी बंदर बुला रहे हैं.