जानें भारत ने कैसे 4-4 गोल्ड मेडल के साथ रचा इतिहास, Finale में लोगों की थम गईं सांसे; देखें वीडियो
Mar 27, 2023, 13:23 PM IST
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने 4-4 गोल्ड मेडल के साथ रचा इतिहास दिया है. पहले निकहत जरीन और फिर लवलीना बोरगोहेन ने स्वर्ण पदक जीता. लवलीना के मेडल के साथ ही भारत के कुल 4 गोल्ड मेडल हो गए हैं और भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब भी मिला है. इस वीडियो में देखें कैसे फाइनल के मुकाबले में इस वक्त लोगों की सांसे थम गई थी. साथ ही देखें किफाइनल के मुकाबले में स्टेडियम का माहौल कैसा रहा.