World Cancer Day 2023: जानिए कैंसर वॉरियर्स की कहानी, उनकी जुबानी
Feb 04, 2023, 09:55 AM IST
देश भर में हर साल 4 फरवरी को कैंसर (Cancer) डे मनाया जाता है. कैंसर का नाम सुनते ही कई लोगों के मन में डर और नकारात्मकता हावी हो जाती है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कैंसर को जानलेवा माने जाने वाली इस बीमारी को अपनी हिम्मत (patience) सकारात्मकता (positivity) सोच और, धैर्य के साथ हराया है साथ ही औरों के लिए नजीर पेश की है. ऐसे में जी मीडिया आज आपके लिए ऐसे ही कैंसर योद्धाओं (warrior) की कहानी लेकर आया है, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर एक योद्धा की तरह लौटे... सुनिए उन्हीं की जुबानी