मछलियां और अंडे के साथ होती है ये विशेष रस्म, देखें वीडियो
Sep 08, 2022, 17:15 PM IST
बस्तर: 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की 'डेरी गड़ाई' रस्म आज विधि विधान से संपन्न हुई. इस दौरान जगदलपुर शहर के सिरहासार भवन में दंतेश्वरी माई के मुख्य पुजारी ने दो लकड़ी की दो टहनियों की साज सज्जा कर उसे गड्ढे में स्थापित किया. गड्ढे में मछलियां और अंडे समर्पित किए गए. अब इसके साथ ही 2 मंजिला रथ बनने की शुरुआत हो गई है.