क्या आपने देखी है दुनिया की सबसे छोटी गाय? देखिए आंध्र प्रदेश से इंदौर पहुंचा खूबसूरत जोड़ा VIDEO
Dec 16, 2022, 10:11 AM IST
इंदौर के एक दूध व्यापारी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के गंगनूर से पुंगनूर गाय का जोड़ा लेकर इंदौर आए हैं. गाय क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. महज ढाई फीट हाइट वाली यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. पुंगनूर प्रजाति की गाय मध्यप्रदेश आने वाली संभवत: पहली गाय होगी. आपको बता दें कि दुनियाभर में मशहूर भगवान तिरूपति बालाजी का अभिषेक और प्रसाद इसी नस्ल के दूध से होता रहा है. ये देश में विलुप्त होती नस्लों में शामिल पुंगनूर गाय का जोड़ा है. इस गाय की अधिकतम हाइट ढाई से तीन फीट होती है. यह दुनिया की सबसे छोटी गाय में शुमार है. ये जोड़ा 1800 किलोमीटर का सफर करके 8 दिन में इंदौर लाया गया है. सत्तू शर्मा का दावा है कि मध्यप्रदेश में पुंगनूर नस्ल का यह पहला जोड़ा है, देश में इन गायों की संख्या सिर्फ 1000 के आसपास ही रह गई है. VIDEO