खली ने मान ली हार..! पूरा नहीं कर पाए ये चैलेंज पर लोगों को खूब आए पसंद
Nov 23, 2023, 17:19 PM IST
Great Khali Video: रेसेलर खली का एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉटल फ्लिप करते दिख रहे है. उन्होंने किसी का चैंलेज एक्सेप्ट किया था. इस टास्क में बॉटल को फ्लिप करके उसे खड़ा करना था. पूर्व रेसेलर ने इसे कई बार करने का प्रयास किया पर वो इसे पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने हार मान ली. यह चैलेंज एक टाइम पास गेम है. ये वीडियो लोगो द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है. खली WWE से संन्यास ले चुके है और अब इस तरह के वीडियो में देखे जाते है.