ऊपर पर्चे में श्रीहरि लिखो और नीचे हिंदी में क्रोसिन.., CM शिवराज की डॉक्टरों को सलाह VIDEO
Oct 15, 2022, 23:44 PM IST
सीएम शिवराज का आज अनोखा अंदाज भोपाल के भारत भवन में हिंदी की व्यापकता एक विमर्श कार्यक्रम में दिखाई दिया. यहां सीएम ने कहा कि अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने डॉक्टरों को भी सलाह दी. उन्होंने कहा गांव-गांव में डॉक्टरों की जरूरत है. दवाई का नाम पर्चे में हिंदी ने क्रोसिन क्यों नहीं लिखा जा सकता. उसमें क्या दिक्कत है? ऊपर श्री हरी लिखो और फिर क्रोसिन लिख दो. VIDEO