VIDEO: टोल कर्मियों से भिड़े WWE रेसलर `द ग्रेट खली`
Jul 13, 2022, 00:29 AM IST
इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि खली ने आईडी कार्ड मांगने पर विवाद खड़ा किया. वहीं, खली का कहना है कि एक कर्मचारी जबरदस्ती फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था. इस वजह से यह घटना घटी. घटना पंचाब के किसी शहर की बताई जा रही है. हालांकि इसमें गलती किसकी है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.