Lola Kuch deb गाने पर यामिनी सिंह ने लचकाई कमरिया, फैंस की नहीं हट रही नजरें
May 11, 2023, 17:13 PM IST
Yamini Singh latest dance: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अपनी आदाओं के कारण चर्चाओं में रहती है. हर दिन उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. एक बार फिर उन्होंने शिल्पी राज के गाने Lola Kuch deb पर जबरदस्त डांस किया है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.