Yamini Singh: यामिनी सिंह के ठुमकों ने उड़ाया लोगों का होश! वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल
Sep 10, 2023, 15:33 PM IST
Yamini Singh: एक्ट्रेस यामिनी सिंह इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनका कोई न कोई वीडियो रोजाना आता रहता है, एक बार फिर उन्होंने खेसारी लाल के गाने ललका टी शर्टवा वाला पर जमकर डांस किया है जिसका वीडियो वायरल होता रहता है.