यमराज का `मिस कॉल`, इसे कहते हैं मौत छू कर निकल गई, देखिए Video
Oct 16, 2023, 16:26 PM IST
Viral Video: एक कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके न कोए'. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर यह कहावत सही बैठती है. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर मस्ती में चला जा रहा है, लेकिन तभी एक अनियंत्रित ट्रक बिल्कुल उसके करीब से निकल जाता है, अगर यह युवक थोड़ा भी इधर उधर होता तो उसकी मौत हो सकती है. ऐसे में यह वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि यह तो यमराज का 'मिस कॉल' था.