तुम्हारे बिना ये इंदौर बहुत सूना लगेगा`... प्रवासी भारतीयों को विदाई देते हुए भावुक हुए CM शिवराज
Jan 11, 2023, 08:37 AM IST
इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का कल तीसरे और अंतिम दिन था, इस सम्मेलन के आयोजन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता जताई और और प्रवासी भारतीयों को विदाई देते हुए भावुक हुए और उन्होंने कहा कि तुम बिन लगेगा छप्पन सूना सूना.. तुम बिन लगेगा सराफ़ा सूना सूना.. तुम बिन लगेगा इंदौर सूना सूना..