Video: पहले सरेआम की पिटाई, फिर कॉलर पकड़कर ले गई थाने, चौंकाने वाला मामला
May 02, 2023, 13:14 PM IST
MP के खरगोन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में एक युवक-युवती तीन साल से लिव इन में रह रहे थे. युवती ने जब युवक को शादी का प्रस्ताव दिया तो युवक ने इंकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर युवती ने उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कर दिया. इसके बाद दोनों अलग हो गए. अचानक बिस्टान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवती ने युवक को देखा तो अपना आपा खो दिया और सरेआम उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसकी कॉलर पकड़कर उसे थाने भी ले गई. युवती का आरोप है कि वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. मामला कोर्ट में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच का आश्वासन दिया है. अब घटना की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो-