Gwalior News: बीच सड़क युवकों की `गुंडई`, हॉकी स्टिक से बुरी तरह पीटा
Gwailor News: ग्वालियर जिले के भितरवार में बीच सड़क दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने एक शख्स को बुरी तरह हॉकी स्टिक से पीटा. अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ग्राम मोहनगढ़ की घटना सामने आने पर भितरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.