पत्नी से हुई लड़ाई तो मरने पहुंचा युवक, चंबल नदी पर बने पुल पर किया ड्रामा VIDEO
Jul 28, 2022, 00:11 AM IST
श्योपुर में चम्बल नदी के पाली पुल पर सुसाइड करने के इरादे से पहुंचे एक युवक का पाली पुल पर एक घंटे तक ड्रामा चलता रहा. चम्बल नदी में खुदकुशी करने के लिए युवक पाली पुल की 10 फिट ऊंची लोहे की रेलिंग पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा. युवक को पुल की रैलिंग पर बैठा देख पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों ने युवक को नदी में कूदने से रोकने के लिए उसे समझाने की कोशिश भी की लेकिन युवक ने लोगों की एक नहीं सुनी और युवक बार-बार चम्बल में कूदने की सोचता रहा. लेकिन 1 घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया. युवक का नाम माखन सुमन है. जो श्योपुर के सोइकला इलाके का रहने वाला है. जो पत्नी से चल रहे विवाद के बाद अकेला रहता है और चम्बल नदी में कूद कर जान देने पहुंचा था. पुलिस ने युवक को उसके माता पिता को सौंपते हुए युवक की जान बचाई. देखिए Video