VIDEO: टावर पर चढ़ा युवक, पहले ड्रामा किया फिर पुलिस ने दी शराब तो उतरा नीचे
Dec 16, 2022, 15:00 PM IST
अशोकनगर में एक शराबी का ड्रामा काफी देर तक देखने को मिला. परिवार में विवाद के चलते युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया और फिर वहां शराब की मांग करने लगा. युवक का नाम कल्ला लोधी बताया जा रहा है. परिजनों ने काफी मिन्नते की लेकिन वो उतरा नहीं. आखिरी में शराब ले कर पुलिस व नगर पालिका कर्मचारी टावर पर पहुंचे. तब जाकर वो टावर से नीचे उतरा. देखिए Video