पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कर रहा हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO
Jun 30, 2022, 18:36 PM IST
शिवपुरी जिले के खनियाधाना में राजेंद्र लोधी नामक युवक थाने से बहुत नजदीक बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया है, फिलहाल मौके पर पुलिस व युवक के परिजन उसे समझाइश दे रहे है. युवक भाजपा के वरिष्ठ नेता और साथ में किसी लड़की का नाम लेकर उन्हें बुलाने की बात कर रहा है. युवक का कहना है कि दोनों को पहले यहां पर बुलाओ इसके बाद मैं नीचे उतरूंगा, क्योंकि मुझे जान का खतरा बना हुआ है. देखिए Video