युवती को गंदी तरह से छूकर निकला युवक, चलती बाइक से छेड़छाड़ का VIDEO VIRAL
Nov 29, 2022, 17:33 PM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सड़क छाप मंजनुओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. दिनदहाड़े लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसका सीसीटीवी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते रोज नगर की नंदीस्वर कॉलोनी में एक लड़की कोचिंग से अपने घर जा रही थी तभी सुनसान गली देख एक मोटरसाइकिल सवार पहले तो लड़की को टेकओवर करता है और कुछ ही पलों में अपनी बाइक मोड़ कर वापिस आकर लड़की के बगल से निकलते हुए लड़की के सीने पर हाथ से झपट्टा मारते हुए तेजी से भाग जाता है. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर छेड़छाड़ करने वाले युवक की तलाश कर रही है. देखिए VIDEO