युवक की आवाज हुई गायब, रस्सी बम की आवाज से फटा कान का पर्दा
Oct 26, 2022, 23:11 PM IST
दीपावली के त्योहार पर पटाखे चलाने के दौरान हमेशा सावधानी बरतना चाहिए ये बात शुरू से हम सभी को बोला जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हैं. अब ठीक भोपाल में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है जहां एक युवक के कान का पर्दा फट गया, यही नहीं करीबन आधा दर्जन लोगो की आँखों मे भी पटाखों से नुकसान हुआ है. आपको बता दें युवक अपने दोस्तों के साथ आतिशबाजी कर रहा था, इस दौरान एक सुतली बन कान के पास फट गया. बता दें कान के अंदर बड़ा से छेद भी हो गया है. जो एंडोस्कोपी में साफ-साफ देखा जा सकता है. देखिये आप भी ये वीडियो...