टॉवर पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लगा जाम, मनाती रही पुलिस
Bhopal video: रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भोपाल के पुराने शहर के बुधवारा चौराहे पर स्थित टावर पर चढ़कर एक युवक ने भारी हाईवोल्टज ड्रामा किया. चारबत्ती चौराहे पर युवक के ड्रामे को लोग देखने जुट गए, जिससे सड़क पर भारी जाम भी लग गया. जाम लगता देख पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर किया और युवक को समझाइश के बाद टॉवर से उतारा. देखिए VIDEO