युवक ने नशे में Dj पर नाच रहे बारातियों के बीच घुसा दी कार, लोगों ने जमकर पीटा Video Viral
Jan 27, 2023, 15:55 PM IST
दुर्ग के भिलाई में देर रात एक हादसा हो गया जिसमें एक युवक ने नशे की हालत में कार चलाते हुए कुछ बारातियों को टक्कर मार दी. बारात को टक्कर मारते ही बारातियों के साथ युवक की जमकर बहस हुई. जिसके बाद जब बारातियों को पता चला कि युवक नशे में है तो सबने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. इस टक्कर में कुछ बाराती घायल भी हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया है. VIDEO