Ratlam Video: युवक पर चढ़ा डॉन बनने का जुनून! बुजुर्ग को पीटा, रील बनाकर कर दी वायरल
Ratlam Video: रतलाम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक दुकान में मौजूद बुजुर्ग को रॉड से कई बार पीट रहा है. इस वीडियो को गाने के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया. पुलिस ने अब मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश की जा रही है. लेकिन जांच में पता चला है कि मारपीट किसी रंजिश या किसी पुराने विवाद या अवैध वसूली की वजह से नहीं हुई बल्कि आरोपी ने खुद को डॉन साबित करने के जुनून में बिना वजह मारपीट की.