रोड पर फिसल कर बाइक सवार युवक आया ट्रक के नीचे, वीडियो ने उड़ाए होश
Nov 02, 2022, 17:55 PM IST
Shocking video: सोशल मीडिया पर बहुत से एक्सीडेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ को देखकर तो रूह ही कांप जाती है. ऐसे ही इस विडियो को देख आपके रोंगटे ही खडे हो जाएंगे. कि किस तरह एक बाइक सवार युवक सड़क पर फिसल कर ट्रक के नीचे आ जाता है. गनीमत ये रही कि सही समय पर ट्रक वाला ट्रक रोक लेता है, और युवक जल्दी से अलग हो जाता है. सोशल मीडिया पर अबतक का सबसे डेंजरस वायरल एक्सीडेंट वीडियो, यूजर्स ने भी वीडियो देख दांतों तले ऊँगली दबा ली. देखिए viral accident video