मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था युवक, 25 हजार वॉल्ट के झटके से 1 सेकेंड में हो गई ये हालत, देखिए VIDEO
Nov 28, 2022, 02:22 AM IST
सतना: सेल्फी खींचने का शौक आपको है और उसके लिए यदि आप खतरनाक जगहों पर भी जाने में नहीं सोचते तो यह खबर आपके लिए जरूरी है, सतना में एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से खेल बैठा. मामला सतना रेलवे स्टेशन का है. जहां रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के ऊपर खड़े होकर एक युवक सेल्फी ले रहा था, तभी ऊपर से 25 हजार केवी की विद्युत लाइन के नजदीक युवक का हाथ चला गया और जोरदार विस्फोट हुआ. जिससे युवक सेकंडों में बुरी तरह झुलस गया. अति गंभीर हालत में उसे सतना जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों से जबलपुर रेफर कर दिया है. युवक का नाम जागेंद्र बुनकर है. वहीं इस हादसे के बाद भी कुछ युवा पटरी पर सेल्फी और फोटोग्राफी करते नजर आए. VIDEO