पानी की टंकी पर चढ़ा दबंगों से परेशान युवक, प्रशासन के सामने रखी 8 मांगे
Dec 15, 2023, 11:53 AM IST
दतिया के इंदरगढ़ का वीडियों सामने आया है जिसमें एक युवक पानी की टंकी पर लगभग 1 घंटे से चढ़ा हुआ है और खुद को जान से मरने की धमकी दे रहा है. बताया जा रहा है कि नगर प्रशासन की अनसुनी के कारण वो युवक ऐसा कर रहा है. युवक की आठ सूत्रीय मांगे हैं जिसमें प्रमुख मांग अंबेडकर पार्क की मुक्ति की है जहां दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. युवक का नाम महेश जाटव है. यह क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है. मौके पर तहसीलदार और पुलिस अमला पहुंच गया है युवक को समझाने का प्रयास जारी है. आपको बता दे कि पूर्व में भी ये पानी की टंकी पर चढ़कर जान से मरने की धमकी दे चुका है.