आपकी दिवाली रंग-बिरंगी करने वालों की फीकी दिवाली, सेल नहीं होने पर रंगोली सड़क पर ही छोड़ी
Oct 26, 2022, 13:11 PM IST
दिवाली खुशियों का त्योहार है हम इस खास दिन पर घर सेजाते हैं मिठाइयां खरीदते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि वह गरीब जो रंगोली और दीए बेचकर कुछ पैसे जोड़कर अपने घर में दिवाली मनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो दीवाली के रात का है. ये वीडियो देख आपका दिल जरूर अंदर से दुखी होगा कि कैसे उन गरीबों की दीवाली वाले दिन कोई खरीदारी नहीं हुई और इनके यू सारे रंगोली कलर सड़क पर बिखरे मोती हैं....